संत नगर मे कंगन की लूट, कहानी पूर्ण रूप से झूठी।

दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - घटना का विवरण इस प्रकार है कि दिनाँक 05.02.24 की शाम 07.15 बजे थाना बैरागढ पर सूचना प्राप्त हुई कि फरियादिया दीप्ती सबनानी पति ललित सबनानी शाम करीबन 07.00 बजे उसके घर से मंदिर में दर्शन करके आ रही थी कि पीछे से एक मोटरसाईकिल पर अज्ञात नकाबपोश लुटरो द्वारा उसके आगे आकर मोटरसाईकिल लगाकर उसकी आँखो मे कोई ज्वलनशील पदार्थ डाल दिया एवं उसके हाथ मे पहना सोने का कंगन करीबन सवा दो तोला कीमती लगभग 1,25,000 रू. का उसके हाथ से उतारकर वहाँ से मोटरसाईकिल पर भाग गये जो सूचना पर वरिष्ठ अधिकारीयों के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँचकर आसपास के दुकानदारो एवं लोगो से पूछताछ की गई जिनके द्वारा बताया गया कि इस प्रकार की कोई घटना घटित ही नही हुई है जो घटना का समय महिला द्वारा बताया गया उस समय दुकान पर एवं घटना स्थल के आसपास पर्याप्त लोग थे मामले मे आगे जाँच पर पता चला कि महिला सराफा मार्केट भी गई थी सबब महिला को पुनः थाने बुलाकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई है जिससे महिला टूट गई और उसने बताया कि उसके द्वारा दिनाँक 27.12.23 को उसने उसका कंगन घरवालो को बिना बताये शिवम ज्वैलर्स बैरागढ पर गिरवी रख कर अपनी सहेली को पैसे दिये थे घरवालो की डाँट से बचने के लिये उसके द्वारा झूठी लूट की कहानी बनाई गई थी।
महत्तवपूर्ण भूमिका - उक्त मामले के खुलासे में थाना प्रभारी बैरागढ कंवलजीत सिंह रंधावा, प्रआर दीपक, आर तरूण, आर श्रवण की अहम भूमिका रही ।