विहंगम योग समारोह 21 कुण्डीय विश्वशांति वैदिक महायज्ञ सम्पन्न।

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - विहंगम योग समारोह 21 कुण्डीय विश्वशांति वैदिक महायज्ञ का भव्य आयोजन महर्षि सदाफल देव आश्रम, बैरागढ़ कला, भोपाल मे किया गया । यह आयोजन आचार्य श्री स्वतंत्र देव जी महाराज जी व संत प्रवर श्री विज्ञान देव जी महाराज जी के आशीर्वाद से संत सत्येंद्र स्वर्वेदी जी ने भवानी जन कल्याण सेवा समिति के सहयोग से विहंगम योग सदाफल आश्रम पर अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह गौतम उपाध्यक्ष शिवाजी सिंह कोषाध्यक्ष सुधीर शर्मा सचिव संतोष गोस्वामी महासचिव एवं मीडिया प्रभारी मिथिलेश गुप्ता महामंत्री लाल बहादुर ठाकुर, भारतेंदु भूषण, संजय मित्तल, संजीव एवं समस्त कार्यकर्ता द्वारा महायज्ञ का कार्यक्रम करवाया गया। इस अवसर पर द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाइटी और हिंदू हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी दोनों टीमों के साथ विशेष रूप से आमंत्रित थे। जिसमें हिंदू हेल्पलाइन हुजूर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गणेश पुरिया मीडिया प्रभारी मिथिलेश गुप्ता, महेंद्र शर्मा, राहुल जाट, नीरज मालवीय, सोनू यादव द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसायटी से सचिव मुन्ना आडतानी, मीडीया प्रभारी प्रकाश तनवानी, संस्कृत सचिव रमेश कुमार कृष्णनानी, सह आडीटर हरीश कुमार लालवानी, व्यवस्थापक जोनी कुमार मूलचंदानी , सह व्यवस्थापक डा आशीष लवंगानी, सह सचिव मोन्टू कुमार, सह व्यवस्थापक जितू प्रियानी, प्रकाश मिणा,पत्रकार बंधु विवेक शर्मा मनोज शर्मा मनीष शर्मा आदी मौजूद रहे ओर यज्ञ में आहूत दी और प्रसादी ग्रहण कर आनंदित महसूस किया इस अवसर पर विशेष रूप से पधारे कमलेश रायचंदानी का संत सत्येंद्र स्वर्वेदी जी ने अंगवस्त्र, फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया और आए हुए सभी अतिथियों का भी पुष्प वर्षा से स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में फौजी साथी रायपुर से पधारे योगेश्वरानंद नेताम कुमार आशुतोष और भक्तगण मौजूद रहे जिन्होंने सभी ने सामूहिक रूप से महायज्ञ में आहुतियां डाली और भंडारा प्रसादी का आनंद लिया।इस अवसर पर भवानी जन कल्याण सेवा समिति के कार्यकर्ता महेंद्र शर्मा अजय कुमार नरेंद्र ठाकुर विनय कुमार सिंह आरबी सिंह शशि शंकर शर्मा देवनारायण चौबे आदि ने अपना सहयोग दिया।