प्रांत मंत्री योगेश सेन का जन्मदिन मां काली मंदिर में मनाया गया।

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - हिंदू हेल्पलाइन मध्य भारत प्रांत के प्रांत मंत्री योगेश सेन का जन्मदिन मां काली मंदिर में मनाया गया इस मौके पर हिंदू हेल्पलाइन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय कमलेश रायचंदानी विशेष रूप से मौजूद रहे इस मौके पर पूजा अर्चना के बाद भक्तों के लिए विशेष प्रसादी जिसमें ठंड से राहत देने के लिए सूप और पोहा सेव का वितरण किया गया । इस मौके पर बड़ी संख्या में भक्तजन और हिंदू हेल्पलाइन के कार्यकर्ता मौजूद रहे इस अवसर पर मंदिर समिति और हिंदू हेल्पलाइन द्वारा प्रांत मंत्री योगेश सेन को माता की चुनरी पहनाकर व श्रीफल भेंट कर शुभकामनाएं बधाइयां दी गई जिस पर योगेश सेन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री जगदीश रायचंदानी जी, प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, प्रांत मंत्री गोपाल सिंह पंवार हुजूर विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गणेश पुरिया, कार्यकारी अध्यक्ष मुन्ना आडतानी, पंडित मनोज पांडे, जय आसनानी, ओम प्रकाश सेन, जयंत सेन सुनील रजक, राजेश रायसिंघानी, जितेश सदारंगानी, सुरेश चांदवानी, सुरेश सैन, अंकित नामदेव आदि मौजूद रहे