राष्ट्रीय बजरंग दल ने अपराधों पर रोकथाम के लिए पुलिस कमीशनर ज्ञापन दिया ।

 

 

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल - राष्ट्रीय बजरंग के नरेला विधानसभा प्रभारी राजा भैया ने बताया की छोला क्षेत्र में खुलेआम अफीम,चरस, गांजा, और एम.डी.एम.ए जैसे मादक पदार्थ खुलेआम बेचे जा रहे है और छोटे छोटे नाबालिक बच्चों को इनका शिकार बनाया जा रहा है । जिससे वह नशे के आदि हो जाते है और अपराध के रास्तों पर उतर जाते है फिर लोगों के साथ लूट करना अड़ीबाज़ी करना उनके लिए आम बात हो गई है ! वहीं जिन अपराधियों पर जिला बदर जैसी कार्यवाहीयां हुई है वो भी निरंतर नेताओं के साथ बैनर पोस्टर में नजर आते है जिससे अपराधो को बढ़ावा मिल रहा है चंद दिनों पहले शिवनगर क्षेत्र में कुछ अपराधियों के द्वारा इतना खौफ मचा दिया की बच्चे 1 हफ्ते तक घर से स्कूल जाने भी असमर्थ रहे मगर वहाँ भी पुलिस नकारा साबित हुई छोला क्षेत्र में ही कई अवैध प्रतिबंधित कार्य जैसे जुआ सट्टा शराब की तस्करी जैसे अनेक कारोबार पुलिस के संरक्षण में निरंतर बढ़ावा मिल रहा है इसी के चलते आज हमने हमारे प्रांत कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी के मार्गदर्शन में, प्रांत उपाध्यक्ष सुनील जैन, प्रांत कोषाध्यक्ष एसएस ठाकुर, प्रांत संगठन मंत्री मुकेश शरण व गौ रक्षा परिषद विनोद जोहरे नरेला विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू गोलू गोस्वामी मनोज अहिरवार जी आसाराम विश्वकर्मा जी सीताराम साहू नारायण चंदेल विवेक पांडे व बड़ी संख्या में पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल को पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।