संत आसाराम बापू गुरुकुल में उत्साह के साथ मनाया गया 74वां गणतंत्र दिवस

अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारियों का हुआ स्वागत 

दैनिक द लाॅयन सिटी - देशभर में 74वे गणतंत्र दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया उसी कड़ी में भोपाल में कई स्थानों पर देशभक्ति के आयोजन हुए तो कई जगहों पर युवाओं ने तिरंगा रैली के माध्यम से अपने देश प्रेम को जाहिर किया । गणतंत्र दिवस ओर बसंत पंचमी के उपलक्ष में संत आसाराम बापू जी के गांधीनगर स्थित गुरुकुल में विद्यार्थियों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दी छात्र छात्राओं की देशभक्ति से भरपूर प्रस्तुति से कार्यक्रम में समा बंध गया अमर शहीदों को याद करने वाले गीतों को सुनकर दर्शक भी बिना तारीफ किये नहीं रह सके । इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल व हिंदू हेल्पलाइन के पदाधिकारी प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी के साथ संगठन मंत्री मुकेश शरण, राष्ट्रीय बजरंग दल महानगर प्रभारी राजा भैया, ओम प्रकाश साहू, सीताराम साहू, विनोद जोहरे आदि विशेष अतिथि के रूप में भी मौजूद रहे जिन्होंने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया सभी पदाधिकारी का आश्रम की तरफ से भाई सियाराम जी ने टिका लगाकर व पुष्प माला पहनाकर स्वागत किया । इस मौके पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने अपने उद्बोधन में कहा कि अपने जीवन में हिंदू की मदद के नियम बनाए ओर संत बापू आशारामजी के करोड़ों अनुयायियों से कहा कि रोज सुबह की शुरुआत सोशल मीडिया के हर प्लेटफार्म पर बापू के मार्गदर्शन के फोटो वीडियो को पोस्ट कर करें जब रोज करोड़ों पोस्ट होगी तो अच्छा असर होगा ओर आने वाले चुनाव में अपने प्रत्याशी जरूर उतारे ओर उसे जिताए। राष्ट्रीय बजरंग दल के राजा सेन ने आसाराम बापू से अपने अनुयायियों का मार्गदर्शन करने की मांग की और आसाराम बापू के समर्थन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से मार्मिक अपील की। इस मौके पर संत रामा भाई का सत्संग हुआ जिनका अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल व हिंदू हेल्पलाइन के पदाधिकारियों ने पुष्पमाला से स्वागत किया।