सर्वानंद परिवार के एक ओर उद्योग का महुरत मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कश्यप ने किया।

सर्वानंद परिवार के एक ओर उद्योग का महुरत मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य कश्यप ने किया।
दैनिक द लाॅयन सिटी - रतलाम - सर्वानंद परिवार के एक ओर नए उद्योग सर्वानंद इंडस्ट्रीज का शुभारंभ दिनांक: 25/01/2024 दोपहर 1:00 बजे शीतलतीर्थ धाम के पास, सैलाना रोड, ग्राम धामनोद मे मुख्य अतिथि श्री चेतन्य कश्यप (विधायक रतलाम, कैबिनेट एमएसएमई मंत्री एमपी) के कर कमलो से हुआ इस अवसर पर महापौर प्रहलाद पटेल जी वरिष्ठ नेता खुर्शीद अनवर, बजरंग पुरोहित मनोहर पोरवाल आदी पधारे।
विधायक श्री चैतन्य काश्यप जी जिनको जिन्होंने हाल ही में उद्योग मंत्री का दायित्व मिला है उसी के अंतर्गत उनका ये पहला गृह उद्योग का उद्धाटन समारोह था । सर्वानंद बाजार रतलाम का एक विख्यात ब्रांड है उनके इस नए उद्योग मे उन्होंने महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए तीन डायरेक्टर्स जो तीनों महीलाऐ हैं सिमरन त्रिलोकचंदानी, डोली बांद्रा और तीसरी कनिष्का त्रिलोकचंदानी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए इस उद्योग का निर्माण किया गया है इस मोके पर महापौर जी पर प्रहलाद पटेल , विनोद करमचंदानी मनोज पोरवाल , किशोर बावरा , परिवार के मुखिया भगवान दास त्रिलोकचंदानी, किशन त्रिलोकचंदानी आनन्द त्रिलोकचंदानी , राजकुमार त्रिलोकचंदानी , सुनील कुमार त्रिलोकचंदानी, हन्नी त्रिलोकचंदानी, चिन्टू त्रिलोकचंदानी, पियूष, पियूष आदी परिवार और मित्रगण के साथ नगर के वरिष्ठ गणमन नागरिक मौजूद रहे।
सर्वानंद बाजार की पहले तो एक छोटी सी किराने की दुकान से जिससे उन्होंने शुरुआत करी थी फिर न्यू रोड पर उनका एक सर्वानंद बाजार करके उनका रतलाम का डिपार्टमेंटल स्टोर हुआ, फिर दो बत्ती पर तीसरा आउटलेट, उसके बाद उन्होने चार प्लास्टिक कुर्सियों से अपना व्यापार चालू करते हुए, एक सिटेक्स नामक फैक्ट्री बनाई जिसे राजकुमार त्रिलोकचंदानी व सुनील त्रिलोकचंदानी ने ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया । सिटेक्स जहा भारत की सबसे अच्छी कुर्सिया बनाई जाती है जिसने 5 साल के अंदर ही टॉप 10 उद्योग में नाम दर्ज कराया । उसी सफलता को बड़ाते हुए अब उन्होंने ड्रम की फैक्ट्री का आरंभ किया जिसका उद्घाटन चैतन्य कश्यप मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री ने किया
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के बाद ऐसे कई विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे हैं, जिनमें कई बेहद दौलदमंद तो कई गरीब भी शामिल हैं. इन्हीं में से एक रतलाम शहर सीट से विधायक चेतन्य काश्यप हैं, जो मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायक हैं चैतन्य कश्यप मध्य प्रदेश के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री मिलनसार व्यक्तित्व और लोगों की मदद में हमेशा अग्रसर रहने वाले हैं इनका सर्वानंद त्रिलोकचंदानी
ने परिवार से काफी करीब संबंध रहा है त्रिलोकचंदानी परिवार के सभी सदस्य कोविड कल हो या फिर अन्य कोई आपदा हमेशा लोगों की मदद में आगे रहे हैं। त्रिलोकचंदानी परिवार की इस एक ओर उपलब्धि पर भोपाल के दैनिक द लाॅयन सिटी समाचार पत्र के प्रधान संपादक जगदीश कुमार रायचंदानी व अंतर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल हिन्दू हेल्पलाइन मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी ने उनको हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की है