बैरागढ पुलिस ने हत्या के उदघोषितआरोपी को किया गिरफ्तार

हत्या कर फरार हो गया था आरोपी

गिऱफ्तार आरोपी से घटना मे प्रयुक्त आलाजर्रर किया जप्त

दैनिक द लाॅयन सिटी - भोपाल शहर में शरीर संबंधी अपराधीयों पर अंकुश लगाने  व अपराधों की रोकथाम कर अपराधीयों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के श्रीमान पुलिस आयुक्त नगरीय भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा निर्देशित किया गया था ।

दिनांक 24.12.2023 को फरियादी प्रीत वैद्य द्वारा थाना बैरागढ मे आकर बताया कि दोपहर करीबन 02.30 बजे की बात होगी शुभ मंगल साडी दुकान पर काम करने वाले भरत परियानी ने अंकित को दुकान पर ग्राहक बुलाने की बात पर से झूमाझटकी कर मारपीट की थी मारपीट के दौरान भरत परियानी ने अंकित के सीने मे बाये तरफ नुकीली चीज से मार दिया था जिससे अंकित की मृत्यु हो गई थी जिस पर थान बैरागढ मे आरोपी अंकित के विरूद्ध अपराध क्रमाँक-521/2023 धारा 302 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया जाकर आरोपी भरत परियानी की तलाश पतारसी की गई जो घटना घटित कर घटनास्थल से फरार हो गया था, अपराध गंभीर प्रवृत्ति का होने से सूचना वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई । सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियो श्री सुन्दर सिह कनेश (डीसीपी जोन-04 भोपाल), श्री मलकीत सिह ( एडि.डीसीपी जोन-04 भोपाल) एवं श्री अनिल कुमार शुक्ला (एसीपी संभाग बैरागढ भोपाल) के नेतृत्व मे फरार आरोपी भरत परियानी की तलाश मे एक टीम को गुजरात व एक टीम को स्थानीय रिश्तेदारो व अन्य संभावित स्थानो पर तलाश पतारसी की गई, आरोपी की तलाश हेतु श्रीमान पुलिस उपायुक्त जोन-04, भोपाल द्वारा आरोपी की तलाश पतारसी हेतु ईनामी उदघोषणा की गई थी दौराने तलाश पतारसी मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि फरार आरोपी भरत परियानी सीहोर बस स्टैण्ड पर है जो बस मे बैठकर कही भगाने की फिराक मे है की सूचना पर तत्काल टीम को सीहोर रवाना किया गया जो आरोपी को पुलिस के आने की सूचना प्राप्त होने पर फरार आरोपी भागने की प्रयास करने लगा जिसे टीम द्वारा हिकमत अमली से पकडकर पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ कर घटना मे प्रयुक्त एक धागा काटने वाला कटर जप्त कर आरोपी भरत परियानी पिता स्व. मूलचन्द परियानी, उम्र 27 वर्ष, निवासी सी-24, पूजन बंगला, मन्जीपुरा रोड, थाना नडियाड देहात जिला खेड़ा (गुजरात) हाल दिलीप का मकान, ग्राम बैरागढ़कलाँ थाना खजूरी सड़क भोपाल को गिरफ्तार किया गया है जिसे आज दिनाँक को माननीय न्यायालय पेश किया जाता है ।

गिरफ्तार आरोपी-   आरोपी भरत परियानी पिता स्व. मूलचन्द परियानी, उम्र 27 वर्ष, निवासी सी-24, पूजन बंगला, मन्जीपुरा रोड, थाना नडियाड देहात जिला खेड़ा (गुजरात) हाल दिलीप का मकान, ग्राम बैरागढ़कलाँ थाना खजूरी सड़क भोपाल

आपराधिक रिकार्ड- आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे थाना बजरिया मे धारा 306,34 भादवि के अंतर्गत 01 अपराध पंजीबद्ध है ।

सराहनीय भूमिका-  उक्त कार्रवाई में बैरागढ थाना प्रभारी बैरागढ निरीक्षक के. एस. रन्धावा, उनि दिनेश चौहान, प्र.आर. दीपक, प्र.आर. अभिषेक, प्र.आऱ. इमरान, आर. श्रवण, आर. तरूण, आर. अर्जुन,आर. गजराज ने सराहनीय भूमिका निभाई है । दैनिक द लाॅयन सिटी