वेदांत साई लाल साई जी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया।

दैनिक द लाॅयन सिटी - संत हिरदाराम नगर - वेदांत साई लाल साई जी का जन्मदिन टेंपल ऑफ संबोधि में शहर के गणमान्य नागरिकों साई जी के शिष्यों ने धूमधाम से मनाया । इस मौके पर विशेष रूप से हुजूर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामेश्वर शर्मा मौजूद रहे और 22 जनवरी को होने वाली शोभायात्रा में संत नगर के सभी लोगों को आने का निवेदन किया ।
इस मौके पर वेदांत साई लाल साई जी ने अपने वचनों से और भजनों से भक्तों का मन मोहित कर दिया। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल हिंदू हेल्पलाइन के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी, द लाॅयन सिटी वेलफेयर सोसाईटी के उपाध्यक्ष कैलाश साधवानी महासचिव जितेश सदारंगानी, सचिव मुन्ना आडतानी, कैमरामैन प्रकाश तनवानी रमेश किशनानी , जॉनी कुमार मूलचंदानी, सुनील बनवानी, जीतू पिरयानी, गणेश पुरिया, हरीश कुमार लालवानी आदी साथियों ने साई जी को भगवा शाल पहनाकर बधाइयां व शुभकामनाएं दी लाल साईजी ने कमलेश रायचंदानी को भगवा दुपट्टा उड़ाते हुए सभी को बताया कि कमलेश रायचंदानी मेरे परम मित्र हैं । इस मौके पर साई जी के भक्त रमेश हीमथानी द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से एक गाने की दो लाइन से साई जी को जन्मदिन की बधाईया दी थी साई जी ओर और रमेश हीमथानी द्वारा गाया गया जिस पर रमेश हीमथानी अपने आंसू रोक नहीं पाए । इस अवसर पर राम बंसल , राजेश हिंगोरानी, कमलेश रायचंदानी, महेश खटवानी मोहनलाल लालवानी सुरेश जसवानी, हीरो गंनवानी, नरेश तोलानी, साबूूमल रिजवानी, राम बंसल, पं.जय कुमार शर्मा, भगवान शिव कथा वाचक मुकेश महाराज, कमल प्रेमचंदानी, दिनेश वाधवानी, बसंत चेलानी, अनिल भूलचंदानी, कमल प्रेमचंदानी, विष्णु गेहानी, हीरो ज्ञानचंदानी, कन्हैया इसरानी, राजेश बेलानी , विनय दादलानी, राकेश हरपालनी, महेश आहूजा, भरत आसवानी, भारती मूलचंदानी, सीमा लालवानी, राजेश लखवानी, नरेन्द्र लालवानी, रमेश वाधवानी, सोनू रायचंदानी, अमित बिनवानी, रवि कलतारी, गुलाब जेठानी, कमल वीधानी, जीतू कटारिया, कैलाश साधवानी गुलाब जेठानी , तेजभान उपाध्याय, राजेश लेखवानी, भरत आसवानी, राजू दामानी, अशोक तनवानी, डा आशीष लवंगानी, किशन थावानी, जयरामदास देवनानी, हरीश कुमार लेखवानी रमेश कृष्णानी, पहलाद राय मूलचंदानी, मोन्टू कुमार, कमल खत्री, राजकुमार वाधवानी, रमेश कुमार रामचंदानी, रामकुमार परदासानी, राकेश आदनानी, परशुराम हिम्थानी, राजेश बेलानी,घनश्याम सदारंगानी,दीपू मेलवानी,अनिल सदारंगानी, ओमी धरमदासानी, हीरू मेघानी आदी