WhatsApp यूजर्स के लिए एक के बाद एक जबर्दस्त फीचर ला रहा है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने व्यू वन्स मेसेज के लिए स्क्रीनशॉट ब्लॉक करने और लीव ग्रुप साइलेंटली के साथ ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने वाली फीचर्स का ऐलान किया था। अब वॉट्सऐप यूजर्स के लिए एक और बेहद काम का फीचर लेकर हाजिर है। इस फीचर की मदद से यूजर गलती से Delete for everyone की जगह Delete for me हुए मेसेज को रिकवर कर सकेंगे। ऐसा करने के लिए यूजर्स को कुछ सेकंड्स का समय मिलेगा।WABetaInfo के अनुसार इस फीचर का नाम Undo delete message है। शुरुआत में इस फीचर को बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है।