कलेक्टर एवं नल-जल परियोजना अधिकारी को देना होगा एक माह में जवाब

शाजापुर   शाजापुर जिले में नल जल परियोजना के तहत चल रहे काम में लाईन डालने गड्ढे में उतरे दो मजदूर मिट्टी धंसने से दब गए। एक की मौत हो गई, दूसरा घायल है। मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर शाजापुर एवं जिले के पीएचई/नल-जल परियोजना अधिकारी से एक माह में जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी पूछा है कि मामले में एफआईआर दर्ज हुई है या नहीं ? मृतक के परिवार को कोई मुआवजा राशि दी गई है या नहीं ? मालूम हो कि बीते बुधवार की सुबह ग्राम गिरवर में देवरिया (यूपी) निवासी सिलेंदर अपने साथी के साथ खोदे गये गड्ढे में लाइन डाल रहा था, तभी मिट्टी धंस गई। इसमें दोनों पाइप लाईन व मिट्टी के बीच दब गए। उनकी आवाज सुनकर अन्य लोग पहुंचे और जेसीबी से मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर किया और अस्पताल ले गये, जहां डाॅक्टर ने जांच के बाद सिलेंदर को मृत घोषित कर दिया।