रायपुर। एक्सिस बैंक में 16 करोड़ 40 लाख रुपये के फर्जीवाड़े के मामले में पुलिस को कई अहम जानकारी हाथ लगी है। मुंबई, दिल्ली, गुजरात और बेंगलुरु में छापामार कार्रवाई की गई है। मामले से जुड़े चार और आरोपितों को हिरासत में लिया गया है, जो पूरे फर्जीवाड़े के मास्टर माइंड माने जा रहे सतीश वर्मा के सहयोगी बताए जा रहे हैं। फर्जी लेटर से लेकर पैसे किस खाते में डालने हैं, यह सब इन्हीं के हाथों में था। किराए पर बैंक खाते जुटाए गए और इसके बाद पैसे ट्रांसफर किए गए।पुलिस ने मामले में पांच आरोपितों को रायपुर से और दो को हैदराबाद से गिरफ्तार किया था। रायपुर के एक एनजीओ का नाम भी सामने आया है। एनजीओ को पैसे का लालच देकर करोड़ों रुपये ट्रांसफर किए गए।