पेनी स्टॉक्स में ज्यादा जोखिम जरूर है। लेकिन, हजार को लाख रुपये और लाख को करोड़ रुपये बनाने के मामले में इनका कोई तोड़ नहीं है। कई पेनी स्टॉक्स ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। ऐसा ही एक पेनी स्टॉक चेन्नई फेरस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का है। कंपनी के शेयरों ने पिछले 13 महीने में इनवेस्टर्स को 200 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। 

चेन्नई फेरस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 23 दिसंबर 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 3.49 रुपये के स्तर पर थे। 25 जनवरी 2022  को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 93.05 रुपये के स्तर पर बंद हुए है। पिछले करीब 13 महीने में चेन्नई फेरस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयरों ने 2,666 फीसदी का रिटर्न इनवेस्टर्स को दिया है। अगर किसी निवेशक ने 23 दिसंबर 2020 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और वह अपने निवेश को बनाए रखता तो मौजूदा समय में यह पैसा बढ़कर 26.66 लाख रुपये हो जाता।  29 अक्टूबर 2021 को चेन्नई फेरस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 236.55 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल है। अगर इस हाई लेवल से कैलकुलेशन करें तो 23 दिसंबर 2020 को कंपनी के शेयरों में लगाए गए 1 लाख रुपये 29 अक्टूबर 2021 को 67 लाख रुपये बन गए होते। मौजूदा समय में कंपनी का मार्केट कैप 34 करोड़ रुपये के करीब है।

ताबड़तोड़ रिटर्न देने वाला एक दूसरा पेनी स्टॉक टीटीआई एंटरप्राइज है। कंपनी के शेयरों ने पिछले एक साल में करीब 2,300 फीसदी का रिटर्न दिया है। 27 जनवरी 2021 को कंपनी के शेयर 1.66 रुपये के स्तर पर थे। 25 जनवरी 2022 को कंपनी के शेयर 39.80 रुपये के लेवल पर बंद हुए हैं।