दुनिया में कई ऐसे ट्रेन रूट जो अपनी अजीबोगरीब कारणों की वजह से जाने जाते हैं इनमें से जहां कुछ तो इतने सुंदर होते हैं कि देखते ही मन मोहित हो जाता है तो वहीं कई ट्रेनें तो इतने दुर्गम इलाकों से होकर गुजरती हैं कि अगर आप उनमें बैठेंगे तो रास्ता देखकर डर जाएंगे लेकिन क्या आपने कभी ऐसे ट्रेन रूट के बारे में सुना है जहां ट्रेन मार्ग बीच बाजार से होकर गुजरता है हम बात कर रहे हैं फोल्डिंग अंब्रेला मार्केट दरअसल, एक सकरे रास्ते से गुजरने वाली ट्रेन की पटरी के अगल-बगल सब्जी की दुकानें लगाई जाती हैं जैसे ही ट्रेन यहां से गुजरती है, वैसे ही दुकानादार अपनी दुकान के पर्दे फोल्ड कर के हटा लेते हैं जिससे ट्रेन आसानी से निकल जाती हैं।

ये ट्रेन रूट इतना काफी फेमस है कि इसे दुनियाभर से लोग देखने आते हैं. थाइलैंड के बैंगकॉक में मौजूद है. यहां एक रेल मार्ग बीच बाजार से होकर गुजरता है. यहां ग्राहक सब्जियां खरीदने भी आते हैं मगर उनसे भी ज्यादा टूरिस्ट इस जगह को देखने के लिए आते हैं जो काफी हैरान रह जाते है ये फोल्डिंग मार्केट सुबह के 6 बजे से शाम के 6 बजे तक लगती है. सब्जियों के अलावा यहां फल, मीट, सी फूड आदि भी मिलता है थाइलैंड टूरिज्म अथॉरिटी के अनुसार ये दृश्य एक दिन में 8 बार देखने को मिलता है यानी ट्रेन कुल 4 बार महाचाई से माइकलॉन्ग जाने के लिए यहां से गुजरती है और फिर माइकलॉन्ग से वापिस महाचाई लौटती है माइकलॉन्ग स्टेशन बैंगकॉक से करीब 80 किलोमीटर दूर है इस रास्ते को बिना ट्रेन से पार करने पर डेढ़ घंटे का वक्त लग सकता है इसलिए ट्रेन से ही ज्यादातर यात्री सफर करना चाहते हैं इसके अलावा इस इलाके में एमफावा फ्लोटिंग मार्केट भी स्थित है जो फ्राइडे से संडे तक, दिन के 2 बजे से रात के 3 बजे तक खुला रहता है