आप अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी को लेकर परेशान हैं तो अब इस चिंता से मुक्त हो सकते हैं। सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश करके आप अपनी बिटिया का भविष्य सुनहरा बना सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस योजना को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में कैसे खोल सकते हैं अकाउंट साथ ही इसके फायदे क्या-क्या हैं 

कौन-कौन से डॉक्यूमेंट जरूरत 

1- सुकन्या समृद्धि योजना का फॉर्म
2- बेटी का जन्म प्रमाण पत्र 
3- माता-पिता या अभिभावक का एड्रेस प्रूफ 
4- माता पिता या अभिभावक का एक आइडी प्रूफ 

अकाउंट कैसे खुलेगा 

1- पूरी सावधानी का साथ फाॅर्म में मांगी सभी जानकारी दें। 
2- जरूरी डॉक्यूमेंट और फोटोग्राफ लगाएं। 
3- अपनी पहली किश्त जमा करें। 

कितने रुपये से शुरू कर सकते हैं निवेश- सुकन्या समृद्धि योजना में माता-पिता या कानूनी अभिभावक 250 रुपये के न्यूनतम किश्त के साथ इस योजना में निवेश शुरू कर सकते हैं। लेकिन ज्यादा से ज्यादा 1.50 लाख रुपये ही जमा किया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि खाता योजना बालिकाओं के उज्ज्वल भविष्य को सुनिश्चित करती है। इस योजना ने उन्हें उचित शिक्षा, शादी के खर्च और उनके भविष्य को सुरक्षित करने में मदद की है। सुकन्या समृद्धि में एक बेटी के नाम पर एक ही खाता खुलवाया जा सकता है। अगर दो बेटियां हैं तो दोनों के नाम अलग-अलग खाते खोलने होंगे। सुकन्या समृद्धि योजना पर 7.6 फीसदी ब्याज है।