भारतीय मुक्केबाज ने पहले दौर में अपने प्रतिद्वंद्वी की रणनीति का आकलन करने के लिए कुछ समय लिया और अंतिम दो राउंड में जोरदार वापसी करते हुए 4-1 के अंतर से जीत हासिल की। जैस्मिन राउंड ऑफ -16 में रविवार को ऑस्ट्रेलिया की एंजेला हैरिस के खिलाफ भिड़ेंगी।इस्तांबुल में चल रहे आईबीए विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीय महिला मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है। छह महिला मुक्केबाज अब तक प्री-क्वार्टरफाइनल में जगह बना चुके हैं। इसमें निखत जरीन,परवीन,मनीषा के बाद अनामिका,शिक्षा और जैस्मिन शामिल हैं। इन सभी महिला मुक्केबाजों ने विमेंस वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के 12वें संस्करण में अपनी स्किल और अनुभव का बेहतरीन इस्तेमाल किया।शिक्षा ने अर्जेंटीना की हरेरा मिलग्रोस रोसारियो के खिलाफ कौशल का प्रदर्शन किया और बिना पसीना बहाए सर्वसम्मत निर्णय से जीत हासिल की। शिक्षा का अगला मुकाबला रविवार को प्री-क्वार्टर फाइनल में मंगोलिया के ओयुंटसेटसेग येसुगेन से होगा। वहीं, भिवानी की रहने वाली जैस्मिन को थाईलैंड की दो बार की यूथ एशियन चैंपियन पोर्नटिप बुआपा से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा।