आयोग ने कहा - कलेक्टर एवं डीईओ तीन सप्ताह में दें जवाब

आगर मालवा जिले की नलखेडा तहसील के ग्राम गुंजारिया में मिडिल स्कूल की पानी की टंकी भरभराकर गिर गई, जिसके नीचे दबने से एक आठ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। वही, तीन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन्हें शाजापुर चिकित्सालय रेफर किया गया है। उल्लेखनीय है कि बीते शुक्रवार की शाम लगभग 4.30 बजे तहसील के ग्राम गंजारिया में शासकीय माध्यमिक स्कूल की पानी की टंकी अचानक भरभराकर गिर गई। जिसके नीचे वहां खेल रहे चार बच्चे दब गए। जिनमें से एक आठ वर्षीय बालक दीपक पिता मांगीलाल की मौत हो गई, वहीं निशा पिता रमेश बागरी 11 वर्ष, सोना पिता बद्रीलाल बागरी 12 वर्ष एवं सुलोचना पिता रामकरण बागरी 9 वर्ष सभी निवासी गुंजारिया गंभीर रूप से घायल हो गए। इन सभी को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा दीपक को मृत घोषित किया गया। इस गंभीर मामले में मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ), आगर मालवा सहित प्रधानाध्यापक, शासकीय माध्यमिक स्कूल, ग्राम गुंजारिया से तीन सप्ताह में तथ्यात्मक जवाब मांगा है। आयोग द्वारा कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी, आगर मालवा से यह भी पूछा गया है कि क्या शासन द्वारा कोई मुआवजा/सहायता दिया गया है या नहीं ?