एसएस राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है। 24 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई जूनियर एनटीआर और रामचरण स्टारर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। वहीं, अब फिल्म ओटीटी पर भी अपना जादू चलाने आ रही है, जिसका आप घर बैठे ही आनंद ले सकते हैं।

नेटफ्लिक्स की ओर से जानकारी दी गई है कि फिल्म 2 जून से हिंदी में स्ट्रीम करेगी। नेटफ्लिक्स की ओर से पोस्ट शेयर कर लिखा गया, ‘आप दहाड़ सुन पा रहे हैं? हम एक्साइटमेंट में चिल्ला रहे हैं। आरआरआर हिंदी में नेटफ्लिक्स पर आ रही है।’ अगर आप 'आरआरआर' को देखना के लिए 2 जून तक का इंतजार नहीं करना चाहते तो आप इसे अन्य भाषाओं में जी5 पर 20 मई से देख सकते हैं। इसे तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में अंग्रेजी सबटाइटल के साथ रिलीज किया जाएगा। जी5 की ओर से पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी गई है।