भोपाल। राजधानी की जीआरपी टीम ने शानदार कार्यवाही करते हुए श्यामपुर दौराहा से भोपाल रेल्वे स्टेशन आये व्यक्ति की टवेरा कार चोरी करने वाले बदमाश को 24 घंटे मे ही दबोचकर वाहन बरामद करने मे सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार 
शनिवार के दिन फरियादी हीरेन्द्र सिंह पिता जनक सिंह निवासी, श्यामपुर दौराहा जोड जिला सीहोर ने शिकायत करते हुए बताया कि उनके चार पहिया टवेरा वाहन को रेल्वे स्टेशन भोपाल से अज्ञात आरोपियो ने चोरी कर लिया है। फरियादी की शिकायत पर जीआरपी पुलिस भोपाल ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला कायम कर तत्काल ही उसकी सुरागशी के प्रयास शुरु कर दिये। छानबीन के दौरान की गई तकनीकी जॉच मे हाथ लगे सुरागो के आधार पर शहर के अलग-अलग स्थानों पर टीम भेजकर आरोपी की धरपकड के प्रयास शुरु किये गये। इस दोरान पुलिस टीम को 12 नंबर स्टाप पर सदिंग्ध आरोपी चोरी गई सफेद रंग की टवेरा कार नबंर एमपी09 बीए 1154 मे सवार नजर आया। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकडा ओर उसमे बैठे युवक से पूछताछ की जिसमे उसकी पहचान प्रकाश उर्फ आकाश प्रजापति पिता बाबूलाल प्रजापति निवासी सेमला जिला राजगढ के रुप मे हुई। गाडी के कागजात मांगने पर प्रकाशय सकपका गया, ओर आगे की पुछताछ मे उसने टवेरा कार को चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। बाद मे आरोपी को गिरफतार कर टवेरा कार बरामद कर ली गई। पुलिस ने बताया कि पकडाये गया बदमाश पूर्व अपहरण के मामले में ऐशबाग थाना पुलिस द्वारा गिरफतार किया जा चुका है। ओर वो वाहन चालको को अपने जाल मे फसाते हुए उन्हे गुमराह कर वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस पकडे गये आरोपी से वाहन चोरी की अन्य वारदातो के बारे पुछताछ कर रही है। आरोपी को 24 घंटो के भीतर ही दबोचने मे उपनिरी. श्वेता सोमकुवर, आर. अनिल सिंह, आर. संजय धाकड, आर. राजेश शर्मा, आर. संदीप शुक्ला, आर, दीपक सोनी ओर आर. अमित सक्सेना की सराहनीय भूमिका रही। टीम की कार्यवाही को लेकर आला अधिकारियो ने भी उनकी प्रशंसा की है।