रायपुर । छत्‍तीसगढ़ के रायपुर जिला प्रशासन द्वारा चिटफंड कंपनियों पर कार्रवाई करते हुए निवेशकों को पैसे लौटाने की प्रक्रिया में तेजी लाई जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि अगले पांच महीनों के भीतर छह चिटफंड कंपनियों की 18 करोड़ की संपत्ति नीलाम होने वाली है। बताया जा रहा है कि कोर्ट से आदेश मिल चुका है और अब जिला प्रशासन द्वारा इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।जिन चिटफंड कंपनियों की संपत्तियां नीलाम होगी उनमें, बीएन गोल्ड की 1.82 करोड़, सन साइन इंफ्रा बिल्ड कार्पोरेशन की 1.20 करोड़, गुरुकृपा इंफ्रा रियल्टी की 30 लाख, आरोग्य धनवर्षा डेवलपर्स की 5.32 लाख, किम इंफ्रास्ट्रक्चर की 3.64 करोड़ और सांई चंद्रा की 10 करोड़ की प्रापर्टी नीलाम होगी।