जिसकी मदद से यूजर्स किसी भी जरूरी मैसेज को भेजने से पहले उसका प्रीव्यू देख पाएगा |1वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर लगातार नए-नए फीचर्स को शामिल करता है, जिसकी वजह से इसकी उपयोगिता बनी रहती है | अब इस प्लेटफॉर्म में एक नया फीचर्स शामिल होने जा रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स डॉक्यूमेंट भेजने से पहले उसका प्रिव्यू देख सकेगा |अभी तक व्हाट्सएप केवल पीडीएफ टाइप की फाइलों के प्रीव्यू करने का मौका देता है | फीचर को WABetaInfo द्वारा देखा गया था, इस फीचर को अगले कुछ अपडेट के हिस्से के रूप में रोल आउट किया जाएगा |दरअसल, व्हाट्सएप में डॉक्यूमेंट सेंड करने का विकल्प काफी पहले ही दस्तक दे चुका है, जिसकी मदद से यूजर्स फोन और वॉट्सऐप वेब की मदद से यूजर्स कंप्यूटर में मौजूद डॉक्यूमेंट को सेंड कर सकता है |5डॉक्यूमेंट सेंड करते समय किसी भी तरह की गलती पैदा न हो और कोई जरूरी काजग किसी को गलती से सेंड न हो जाए, उसके लिए अब वॉट्सऐप में डॉक्यूमेंट का प्रिव्यू शामिल होने जा रहा है | अभी यह टेस्टिंग चरण में और जल्द ही स्टेबल वर्जन के लिए जारी किया जाएगा |

हाल ही में वॉट्सऐप ने आईफोन यूजर्स के लिए एक नया फीचर जारी किया है | वॉट्सऐप पर ग्लोबल वॉयस प्लेयर का इस्तेमाल करते हुए आईफोन यूजर्स अब चैट के बाहर वॉयस मैसेज इवेंट  सुन सकेंगे |