बद्रीनाथ और केदारनाथ की यात्रा क्रमशः 8 मई और 6 मई से शुरू होने वाले हैं। ऐसे में अगर आप भी इन पवित्र स्थानों पर जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी ने बजट में एयर ट्रैवल टूर पैकेज लॉन्च किया है।आईआरसीटीसी के मुताबिक, यह टूर पैकेज 11 नाइट/12 दिन का है। आईआरसीटीसी के तीर्थयात्रियों के लिए हवाई यात्रा पैकेज की कीमत 60,000 रुपये से शुरू होगी। इस पैकेज में चारधाम (बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) समेत गुप्तकाशी, हरिद्वार, सोनप्रयाग और बरकोट में स्टॉपओवर शामिल होगा। हालांकि, इस पैकेज में पोनी चार्ज, हेलीकॉप्टर चार्ज और पालकी चार्ज शामिल नहीं रहेगा।