भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में एक नए मिड-रेंज डिवाइस ने एंट्री की है। iQOO ने अपना नया स्मार्टफोन Neo 6 लॉन्च किया है। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 5जी प्रोसेसर के साथ 12 जीबी तक की रैम दी गई है, जिसके चलते यह एक पावरफुल डिवाइस बन जाता है। इसके अलावा फोन में 6.62 इंच का AMOLED डिस्प्ले और 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। iQOO Neo 6 को दो वेरिएंट में लाया गया है। इसके 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट की कीमत 33,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन की सेल आज से ही शुरू हो गई है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अमेजन इंडिया से खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- डार्क नोवा और साइबर रेज में मिलेगा। कंपनी ने दो साल का एंड्रॉइड और 3 साल का मंथली सिक्यॉरिटी अपडेट देने का वादा किया है।