अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का श्रीवल्ली हुक स्टेप क्रिकेटर्स को खूब पसंद आ रहा है। वे अपनी खुशी का इजहार इस स्टेप से करते रहे हैं। इस स्टेप को करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में नया नाम ड्वेन ब्रावो का जुड़ गया है। ब्रावो ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग के मुकाबले के दौरान विकेट लेने के बाद श्रीवल्ली हुक स्टेप करने लगे। ब्रावो इस सीजन में फॉर्च्यून बारिशाल के लिए खेल रहे हैं। सोमवार को कोमिल्ला विक्टोरियंस के खिलाफ मैच के 18वें ओवर में ब्रावो गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की 5वीं गेंद पर बल्लेबाज महिदुल इस्लाम ने गेंद को मैदान से बाहर भेजने की कोशिश की, लेकिन टाइमिंग सही नहीं होने के चलते गेंद फील्डर के पास चली गई। ऐसे में विकेट लेने के बाद ब्रावो ने हुक स्टेप सेलिब्रेशन किया। अब सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा है।

ब्रावो से पहले अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' का श्रीवल्ली हुक स्टेप को ऑस्ट्रेलियाई ओपनिंग बल्लेबाज डेविड वॉर्नर, पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना और बांग्लादेशी स्पिनर नजमुल इस्लाम भी कर चुके हैं। वॉर्नर और सुरेश रैना ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें वह श्रीवल्ली हुक स्टेप को कॉपी करते दिखाई दे रहे थे। वहीं नजमुल इस्लाम ने कोमिल्ला विक्टोरियंस के खिलाफ शोहिदुल इस्लाम का विकेट लेने के बाद अल्लू अर्जुन के फेमस डां, का नकल करने की कोशिश की थी। कैरेबियाई ऑलराउंडर ब्रावो ने पिछले साल इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वे 2012 और 2016 के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाली वेस्टइंडीज टीम के सदस्य थे। उन्होंने 40 टेस्ट, 164 वनडे और 91 टी-20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज का प्रतिनिधित्व किया।