हिंदू धर्म के अनुसार, मासिक शिवरात्रि (masik shivratri 2022) शिव श्क्ति के संगम का पर्व है. हर माह में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शि‌वरात्रि (masik shivratri 2022 ashadh month) मनाई जाती है.

इस दिन शिव की पूजा व्रत रखने से जीवन में कष्ट, पाप, भय से मुक्ति मिलती है. इस साल मासिक शिवरात्रि 27 जून, 2022 (masik shivratri 2022 june) को है. माना जाता है कि इस दिन कुछ खास उपाय करने से शिव जी से मनचाहा वरदान (masik shivratri 2022 worship method) प्राप्त होता है.

विवाह में बाधाएं
अगर आपके विवाह में अड़चनें आ रही है तो, मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव के मंदिर में पांच नारियल लेकर जाएं. भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के बाद बाद 'ॐ श्रीं वर प्रदाय श्री नमः' मंत्र का 5 माला जाप करें. फिर शिव जी को नारियल (masik shivratri upay for marriage) अर्पित कर दें.

धन लाभ के लिए
आर्थिक तंगी से मुक्ति पाने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन एक मुट्‌ठी चावल में काले तिल मिलाकर भगवान भोलेनाथ के अर्पित करें. ध्यान रहे अक्षत खंड़ित न हो. धन प्राप्ति के लिए ये उपाय बहुत (masik shivratri upay for money) फलदाई है.

सुख-शांति पाने के लिए
घर में सुख-समृद्धि बनाए रखने के लिए मासिक शिवरात्रि के दिन बैल को चारा अवश्य खिलाना चाहिए. ऐसा करने से जीवन में आ रही कई परेशानियां खत्म (masik shivratri upay for grah shanti) हो जाती है.

भय से मुक्ति
कहा जाता है कि इस दिन शिव चालीसा का पाठ करने से व्यक्ति के डर खत्म हो जाता है. ऐसा करने से साहस जाग्रत होता है आत्मशक्ति मिलती है.

शनि के प्रकोप से बचने के लिए
अगर किसी इंसान की राशि में शनि दोष है. उसे शनि की ढैय्या या साढ़ेसाती के बुरे फल प्राप्त हो रहे हैं तो, मासिक शिवरात्रि के दिन भगवान शिव को काले तिल मिलाकर जल अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही ऊं नम: शिवाय (masik shivratri upay for shani prakop) मंत्र का जाप करें.