इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय ने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खास सुविधा शुरू की है। अब आप सिर्फ एक व्हाट्सएप मैसेज के जरिए अपना डीएल, पैनकार्ड और RC जैसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार ने डिजिलॉकर  सर्विस को एक्सेस करने के लिए MyGov Helpdesk को व्हाट्सएप पर उपलब्ध कराया है। आसान भाषा में समझें तो आप बस एक नंबर पर व्हाट्सएप मैसेज भेजकर डिजिलॉकर सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।

इन डॉक्यूमेंट्स को कर सकेंगे डाउनलोड

  • पैन कार्ड
  •  ड्राइविंग लाइसेंस
  •  सीबीएसई दसवीं पासिंग सर्टिफिकेट
  • वाहन पंजीकरण प्रमाणपत्र
  •  बीमा पॉलिसी - दुपहिया
  • दसवीं कक्षा की मार्कशीट
  •  बारहवीं कक्षा की मार्कशीट
  •  बीमा पॉलिसी दस्तावेज

WhatsApp पर ऐसे डाउनलोड करें अपने डॉक्यूमेंट

  •  इसके लिए आपको बस +91 9013151515 नंबर पर Namaste या Hi या Digilocker लिखकर भेजना होगा।
  •  इसके बाद आपसे पूछा जाएगा कि DigiLocker अकाउंट एक्सेस करना है या Cowin सर्विस
  •  DigiLocker चुनने पर आपसे पूछा जाएगा कि अकाउंट है या नहीं.
  • अगर DigiLocker पर अकाउंट पहले से है तो अपना आधार नंबर दर्ज करें।
  •  आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, उसे दर्ज करें।
  • अब आपने जो भी डॉक्यूमेंट पहले से अपलोड किए गए हैं, उन्हें आप यहीं से डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि MyGov हेल्पडेस्क (जिसे पहले MyGov कोरोना हेल्पडेस्क के नाम से जाना जाता था) को मार्च 2020 में शुरू किया गया था। कोरोना काल में इस हेल्पडेस्क ने लोगों को कोविड से संबंधित जानकारी देने से लेकर, वैकसीन बुकिंग, और सर्टिफिकेट डाउनलोड की सुविधा समेत काफी मदद की है। अब तक 80 मिलियन से ज्यादा लोग हेल्पडेस्क को एक्सेस कर चुके हैं और 33 मिलियन से ज्यादा वैक्सीन प्रमाणपत्र डाउनलोड किए जा चुके हैं।