देश में कई मुद्दों को लेकर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है।इसी सिलसिले में कांग्रेस 'भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करने वाली है। कांग्रेस ने कहा कि देश को 'भारत जोड़ो यात्रा' जैसे कार्यक्रम की बेहद जरूरत है।कांग्रेस ने कहा कि देश में विनाशकारी ताकतें बहुत सक्रिय हैं। भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र सरकार को इन विनाशकारी ताकतों को संरक्षण प्राप्त है।तिरुवनंतपुरम में पार्टी कार्यालय इंदिरा भवन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव तारिक अनवर ने कहा, हाल ही में उदयपुर में 'चिंतन शिविर' के दौरान यह निर्णय लिया गया था कि पार्टी को लोगों से जुड़ने के लिए एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करना चाहिए और सत्तारूढ़ भाजपा और आरएसएस द्वारा बनाई गई विभाजनकारी ताकतों की विचारधारा का कड़ा विरोध करना चाहिए | ऐसे में कांग्रेस मूक दर्शक बनकर नहीं बैठ सकती है। उन्होंने कहा कि भारत एक असाधारण राष्ट्र है जहां विभिन्न जातियों, धर्मों और समुदायों के लोग एक साथ रहते हैं।