ऐसी स्त्री की आंखों में कांटा बनकर खटकता है उसका पति, उसे मानती हैं वह अपना दुश्मनl आचार्य चाणक्य का मानना था कि पति और पत्नी के रिश्ते में दोनों का चरित्रवान होना बहुत जरूरी है. अगर पति या पत्नी का चरित्र ही खराब हो तो उस रिश्ते में कुछ भी नहीं रह जाता. ऐसा रिश्ता पति और पत्नी दोनों को खटकता रहता है. ऐसे में अगर एक बार विश्वास टूट जाए तो उस रिश्ते को चाह कर भी पहले जैसा नहीं बनाया जा सकता और ना ही उस विश्वास को फिर से कायम किया जा सकता है. ऐसे में रिश्ते में कड़वाहट होना निश्चित हैl

पति और पत्नी के रिश्ते को लेकर आचार्य चाणक्य का कहना है कि पत्नी का अगर चरित्र खराब है और उसने किसी अन्य पुरुष के साथ संबंध कायम किए हुए हैं. तो उसे अपनी शादी बोझ लगने लगती है. ऐसी पत्नी की आंखों में उसका पति कांटा बन कर खटकता है. और वह उसे अपना दुश्मन मांगने लगती हैं. ऐसे रिश्ते में समय बर्बाद करने का कोई लाभ नहीं होता. ऐसी पत्नी कभी आपके लिए ठीक साबित नहीं हो सकती और आपकी हमसफर बनने के लायक नहीं होतीl

आचार्य चाणक्य कहते हैं. कि पति हो या पत्नी अगर कोई भी किसी गलत आदत या लत का शिकार हो जाता है और अगर वह बुराइयों से घिरा हुआ है, तो इसके परिणाम उन दोनों को ही भुगतने पड़ते हैं. यानी पति की गलती की सजा पत्नी को भुगतनी पड़ती है और पत्नी की गलती की सजा पति को भुगतनी पड़ती है. इसलिए सुखी दांपत्य जीवन के लिए किसी भी तरह की गलत आदतों को छोड़ना आवश्यक होता हैl

पति पत्नी दोनों को ही अपने बीच की बातों को खुद तक ही सीमित रखना चाहिए. इन बातों को किसी और के सामने नहीं कहना चाहिए. अगर कोई पति पत्नी ऐसा नहीं करते है और अपनी आपस की बातें दूसरों को कहते है, तो उनके जीवन में विश्वास कम हो जाता है और आपसी झगड़े बढ़ते हैं ऐसा करने से किसी तीसरे के उनके जीवन में आने की संभावना बढ़ जाती है और दांपत्य जीवन में खटास पैदा होने लगती है. कई बार यह बातें अपमान की वजह भी बन जाती हैंl

यदि पति और पत्नी एक दूसरे से बात बात पर झूठ बोलते हैं तो उनका रिश्ता धीरे-धीरे खोखला होने लगता है, खत्म होने लगता है. विश्वास कि नीव हिलने के बाद रिश्ते में कुछ नहीं बचता. व्यक्ति एक दूसरे को विश्वास नहीं कर पाता अगर आप झूठ बोलने के बाद एक सच भी बोलते हैं, तो उस सच को भी लोग झूठ ही समझते हैं और रिश्ते में गलतफहमियां होने लगती हैं. इसलिए अपने जीवनसाथी के प्रति ईमानदार रहना बहुत जरूरी हैl