भोपाल। ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न एक बार फिर विवादों में घिर गया है। अमेजन के खिलाफ एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर के आदेश दिए हैं। इसका कारण अमेजन पर बेचे जा रही राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे वाली छपी टी-शर्ट और जूते है, जिसका सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक विरोध किया जा रहा है । आज मीडिया से चर्चा करते हुए मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। देश और राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का अपमान नहीं सहेंगे, यह असहनीय है। राष्ट्रीयता, राष्ट्र की भावना और राष्ट्र के अपमान का कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अमेजॉन के खिलाफ एफआईआर की जाएगी, इसके लिए डीजीपी को निर्देश दिए गए है। उन्होने आगे कहा कि यह ध्वज संहिता का उल्लंघन प्रतीत हुआ है। अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस और संस्था पर मध्यप्रदेश में एफआईआर के लिए डीजीपी को कहा है। दरअसल, 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के मौके ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेज़न ने कई प्रॉडक्ट जैसे चॉकलेट रैपर, चाबी, की रिंग, फेस मास्क, सेरेमिक मग, टी शर्ट, जूतों और कपड़ों पर सेल शुरु की थी, जिस पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा छपा हुआ है, इसका लोगो विरोध करना शुरू करते हुए इन्हें सोशल साइट्स से हटाने की मांग की है। गोरतलब है कि इससे पहले पिछले साल नवंबर में अमेजन के खिलाफ भिंड में केस दर्ज हो चुका है। भिंड पुलिस ने अमेजन के जरिए गांजा बेचे जाने का रैकेट पकड़ा था। पुलिस ने अमेजन के डायरेक्टर्स के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। वहीं अमेजन पर 2019 में हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाली टॉयलेट सीट कवर और डोरमैट्स बेचने का आरोप लगा था।