बीजिंग| चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा और स्वास्थ्य आयोग ने 22 मई को कहा कि शनिवार को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 169 नए मामले पाए गए, जिनमें 157 स्थानीय मामले और विदेशों से आए 12 मामले शामिल हैं। शांगहाई, पेइचिंग, थ्येनचिन और सछ्वान में क्रमश: 29, 1, 12 और 3 मामले सामने आए। शनिवार की आधी रात तक मुख्य भूमि में कुल 4,405 पुष्ट मामले बने हुए हैं। 2,59,419 लोग चिकित्सा निगरानी में हैं।

शनिवार को मुख्य भूमि में 729 बिना लक्षण के मामले पाए गए, जिनमें 570 मामले शांगहाई में हैं। उधर इस महामारी पैदा होने के बाद हांगकांग, मकाओ और थाईवान में कुल 15,72,929 पुष्ट मामलों की रिपोर्ट मिली।